विधानसभा में हो गया खेला, राजद के तीन सदस्यों ने पाला बदला, जेडीयू और बीजेपी के पांच सदस्य सदन में नहीं पहुंचे

पटना

स्पीकर पद से हटाया गये अवध बिहारी चौधरी, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े!

हेमंत कुमार/पटना : बिहार विधानसभा में आज खेला हो गया। राजद के तीन सदस्य नीलम देवी,प्रह्लाद यादव और चेतन आनंद पाला बदल कर सत्ता पक्ष में बैठ गये। इन तीनों के पाला बदलने से स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आसानी से पारित हो गया। प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े। दूसरी ओर जेडीयू और भाजपा के पांच सदस्य सदन में नहीं पहुंचे।

बीमा भारती (जेडीयू), मिश्री लाल यादव (भाजपा), भागीरथी देवी (भाजपा), रश्मि वर्मा (भाजपा ), विनय बिहारी (भाजपा) ने सदन से बाहर रहकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर दी। लेकिन सरकार के विश्वास मत पर चर्चा के दौरान रश्मि वर्मा और भागीरथी देवी सदन में आ गयीं।