पटनासिटी में ट्रक ड्राइवर और उसके बेटे को अपराधियो ने मारी गोली, एक की मौत, एक घायल

पटना

पटनासिटी, बीपी प्रतिनिधि। बिहार की राजधानी पटना क्राइम कैपिटल बन गई है लगातार राजधानी ने अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं ताजा मामला बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास की है जहां एक खड़े ट्रक में ट्रक ड्राइवर और और उसके बेटे को गोली मार दी गयी है। हालाकी ड्राइवर और उसके बेटे को गोली मारी गई है जिसमें से एक की मौत हो गई है और एक को घायल अवस्था में इलाज हेतु एनएमसीएच भेजा गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

हालांकि जैसे ही स्थानीय बाईपास थाना की पुलिस को वारदात की सूचना मिली ठीक वैसे ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लग गई है हालांकि ट्रक यूपी के बरेली जिले की बताई जा रही है और दोनों ट्रक ड्राइवर और बेटे बरेली से ट्रक में बैट्री लादकर पटना पहुंचे थे की अपराधिक घटना का शिकार बन गए।

हालांकि दिनदहाड़े और सरेराह इस घटना से पुलिस को अपराधियों ने खुली चुनौती पेश की है। हालांकि दोनों की पहचान हो गई है और इन दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल मामले पर बायपास थाना के थानाध्यक्ष का कहना है की घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है।

फिर रुको थाना के पास हाईवे पर लाकर खड़ा कर दिया गया है जिसमें देखा गया की ड्राइवर और बेटे को गोली मारी हुई है। फिलहाल पुलिस सीसी टीवी के माध्यम से उन अपराधियों की खोजबीन में लगी हुई है लेकिन अभी तक कोई आशातीत सफलता पुलिस को नहीं मिली है।