सत्य की हमेशा जीत होती है, झूठ लाख कोशिशे करे, मगर सत्य के आगे हार ही जाता है- नित्यानंद राय

पटना

पटना, बीपी प्रतिनिधि। आज एक वैश्विक नेता के तौर पर प्रधानमंत्री भारत का गौरव ऊँचा कर रहे हैँ। दुनिया भारत नेतृत्व को स्विकार रही है। जबकि कांग्रेस और उसके नेताओं द्वारा बार-बार माननीय मोदी जी के प्रति दुर्भावना के साथ साजिशपूर्ण आरोप लगाए गए और बार-बार उनका झूठ बेपर्दा हुआ।

आज फिर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में कांग्रेस का झूठ जगजाहिर हुआ है। गुजरात दंगों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी द्वारा पहले ही क्लीन चिट दी गयी थी। आज उस क्लीन चिट को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी सही ठहराया गया है।

प्रधानमंत्री को एसआईटी से मिली क्लीन चिट के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण याचिका को खारिज करते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में SIT द्वारा मोदी को क्लीन चिट देने वाली रिपोर्ट को सही माना है। प्रधानमंत्री के साथ देश के गरीबों का आशीर्वाद है।

देश का समर्थन उनके साथ है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद अब दुर्भावना रखने वालों हर अनैतिक कोशिश बेनाकाब हुई है। झूठ एकबार फिर हार चुका है और सत्य आज भी उसी तरह बेदाग़ चमक रहा है।