बिहार की दो बहनें स्पाइडर मैन की फिल्में देख बनी स्पाइडर गर्ल्स

पटना

स्टेट डेस्क/ पटना : आप लोगो ने रील लाइफ में स्पाइडर मैन को देखा होगा लेकिन आज हम आपको बताते है रियल लाइफ की स्पाइडर गर्ल्स से। पटना की रहने वाली 11 साल की अक्षिता गुप्ता दीवार पर बिल्कुल स्पाइडर मैन की तरह चढ़ जाती हैं, वो भी बिना किसी ट्रेनिंग के। अक्षिता के साथ-साथ उसकी 9 साल की बहन ने भी इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

दानापुर के बीबीगंज निवासी अजीत कुमार की दोनों बेटियों की खूब चर्चा हो रही है। बड़ी बेटी अक्षिता 7वीं क्लास की स्टूडेंट और छोटी अभी चौथी क्लास में पढ़ती है। ​​​​​दोनों ​दीवारों और घर की पिलर पर इस कदर चढ़ती हैं जैसे छिपकली बिना किसी सहारे के रेंगती हो। अक्षिता के घर में 12 फीट का मार्बल का पिलर है जिस पर दोनों बहनें बिना किसी सहारे के धड़ाधड़ चढ़ जाती हैं।

वही अक्षिता ने बताया कि मैं अक्सर मूवी में, कार्टून और स्टोरी बुक में स्पाइडर मैन को स्टंट करते देखती थी। तब सोचती थी कि ये कैसे करते हैं। मैंने इसे घर में ही ट्राई किया। कई बार दीवार पर चढ़ने के दौरान मैं-गिर भी गई। इसे लेकर पापा-मम्मी गुस्सा करते थे और जब भी वे नहीं रहते थे तो मैं अक्सर प्रैक्टिस करती थी। उसके बाद दीवारों पर चढ़ना आसान सा लगने लगा। अब मैं आसानी से खड़ी दीवार पर बिना किसी सहारे के चढ़ जाती हूं।

वही अक्षिता की छोटी बहन कृपिता को शिव स्तुति भी पूरी तरह कंठस्ठ है। उसने ने बताया कि वह बचपन में जब मां को पूजा के घर में शिव स्तुति पढ़ते देखती थी, तभी से सुन-सुनकर उसने पूरी स्तुति याद कर ली। जिस श्लोक को शुद्ध-शुद्ध पढ़ने में बड़ों के जबान लड़खड़ा जाते हैं। उसे कृपिता लयबद्ध बोलती है।