नालंदा सांसद कौशलेंद्र का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, माले पर लगा रहे बेबुनियाद आरोप
स्टेट डेस्क/पटना: नालंदा के इसलामपुर के सुढ़ी गांव में हत्या की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर जेडीयू के निर्वतमान सांसद कौशलेंद्र कुमार के गैर जिम्मेदाराना बयान की तीखी भर्त्सना करते हुए विधान पार्षद शशि यादव ने कहा है कि चौतरफा हार के बन रहे माहौल के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और इसीलिए वे माले पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सुढ़ी में दरअसल भाजपा-जेडीयू ने उकसावे की राजनीति की है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य 3 लोग घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही जाति कुशवाहा लोगों के बीच जमीन को लेकर मामूली सा विवाद था, जिसे भाकपा-माले सामाजिक स्तर पर हल करने की प्रक्रिया चला रही थी, लेकिन कल मामला अचानक बिगड़ गया और हिंसक हो गया.
भाकपा-माले इस घटना की कड़ी निंदा करती है. लेकिन भाजपा-जदयू को इसपर राजनीतिक रोटी नहीं सेंकने देगी. इस घटना का माले पर आरोप मढ़कर कौशलेन्द्र कुमार अपने खिलाफ चारो तरफ हार के बन रहे माहौल के कारण खीझ निकाल रहे हैं. नालंदा ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है. गरीब-गुरबे एकजुट हो गए हैं और संदीप सौरभ को संसद में भेजने का निर्णय कर लिया है.
हिलसा में भी रविदास जाति के एक व्यक्ति की हाजत में मौत की खबर मिल रही है. हम इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं तथा दोनों मृतकों को मुआवजे के बतौर बिहार सरकार तत्काल 10-10 लाख रु. का मुआवजा दे.