महाकुंभ में भगदड़ से मौतों की जिम्मेदारी यूपी सरकार की, माले ने जताया शोक!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना: भाकपा-माले बिहार राज्य सचिव कुणाल ने प्रयागराज महाकुंभ में यूपी सरकार की कुव्यवस्था के कारण मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इस दुखद घटना के लिए पूरी तरह से मोदी – योगी जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में हुई जनहानि के बावजूद प्रशासन सही जानकारी छुपा रहा है। मोदी-योगी सरकार का ध्यान महाकुंभ के आयोजन का श्रेय लेने पर अधिक और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं पर कम रहा है।

सरकार राजनीतिक लाभ के फेर में तीर्थयात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रही है। पूरा सरकारी अमला वीआईपी प्रबंधन में लगा हुआ है, जबकि आम श्रद्धालुओं की परेशानियों की किसी को परवाह नहीं है।

सूचनाओं के अनुसार, इस हादसे में बिहार के भी कई श्रद्धालुओं की जान गई है। भाकपा-माले बिहार सरकार से मांग करती है कि वह राज्य से गए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले और मृतकों व घायलों की सही जानकारी उपलब्ध कराए।

भाकपा-माले मांग करती है कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाए, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।