DESK : गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व 9 जनवरी,2022 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह घोषणा की थी कि श्री गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों बाबा ज़ोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को याद करते हुए हर साल 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ आयोजित किया जायेगा।
प्रधानमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों की बेमिसाल शहादत के प्रति श्रद्धांजलि देने लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस’मनाने के लिए एक राजपत्र अधिसुचना जारी की।जिसके अनुपालन के आलोक में 26 दिसम्बर को पटनासाहिब स्टेशन परिसर वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
वहां साहिबज़ादों की लासानी शहादत की गाथा संबंधी भौतिक रूप में पटनासाहिब में एवं डिजीटल रूप पटना जं. स्टेशन पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी है। फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन दानापुर मंडल के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी एवं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा किया गया।