पटना के दीघा एम्स एलिवेटेड सड़क पर वैगनआर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, ओवरब्रिज से नीचे गिरने से बाल-बाल बची कार

पटना

गाड़ी में सवार 6 लोग घायल, दो की स्थिति गंभीर, इलाज के लिए भेजे गए एम्स पटना

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Phulwari Sharif, Ajit: पटना के दीघा एम्स एलिवेटेड सड़क पर मंगलवार की शाम एक कार अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई और डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए जिनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हरियाणा की नंबर की एक वैगनआर गाड़ी जिसका नंबरHR 96/1267 है जो रफीगंज से चलकर पटना दीघा जा रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही गाड़ी दीघा एम एलिवेटेड रोड पर पहुंची अचानक सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। वहां उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलटी खा गई।

इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना मिलते हैं ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया है। वहां उपस्थित एक व्यक्ति ने बताया कि गाड़ी ओवरब्रिज से नीचे गिरने से बाल-बाल बच गई। डिवाइडर के कारण गाड़ी डिवाइडर में टकरा कर रह गई। अगर गाड़ी उभर ब्रिज से नीचे गिर जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।