State Desk : भ्रष्टाचार के खिलाफ वार के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट ( एसवीयू) मुजफ्फरपुर में तैनात तिरहुत प्रमंडल के एआइजी निबंधन ( असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल) प्रशांत कुमार के ठिकानों पर गुरुवार की सुबह छापेमारी शुरू की। आर्थिक अपराध ईकाई के एडीजीपी नय्यर कूनैन खान ने बताया कि एसवीयू की तीन टीमें सीवान, पटना और मुजफ्फरपुर में प्रशांत के ठिकाने पर छापामारी कर रही है।
खान ने बताया कि प्रशांत के खिलाफ भ्रष्टाचार की मिली शिकायत की जांच में प्रथमदृष्टया आय के ज्ञात स्रोत से 2 करोड़ 06 लाख 80 हजार 785 रुपये अधिक संपत्ति पायी गयी है। कोर्ट से तलाशी वारंट मिलने के बाद प्रशांत के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
पटना में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अलखराज अपार्टमेंट के बी 2 बी फ्लैट और सिवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के न्यू बस्ती महादेवा स्थित पैतृक आवास की तलाशी ली जा रही है। प्रशांत पर आरोप है कि उन्होंने सब रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार रहते हुए भ्रष्ट तरीके से करोड़ों की संपत्ति जोड़ी है। खान ने बताया तलाशी पूरी होने के बाद विस्तृत विवरण जारी किये जायेंगे।