-नीतीश कुमार ने अति- पिछड़ों को हाशिए पर धकेलने की साजिश रची।
-नीतीश कुमार के निशाने पर नरेंद्र मोदी हैं लेकिन हकीकत में अति- पिछड़ा समाज है।
पटना, बीपी प्रतिनिधि। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने महागठबंधन सरकार के नए मंत्रिमंडल गठन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार के नए मंत्रिमंडल में जातियों के ताने-बाने के बीच बिहार के अति- पिछड़ा समाज को ठगा गया है जिससे स्पष्ट है कि महागठबंधन सरकार खास जातियों का गठजोड़ बनाकर सत्ता में आई है और अति- पिछड़ा समाज को राजनीतिक मुख्यधारा से हाशिए पर लाकर वोट बैंक बनाए रखना है।
निखिल आनंद ने कहा कि राजद- जदयू गठबंधन चाहती है कि अति पिछड़ा समाज नेतृत्व के स्तर पर न उभरे बल्कि इनका पिछलग्गू बनकर झोला- झंडा उठाते रहे। नीतीश कुमार की राजनीतिक लड़ाई अति- पिछड़ा समाज के बेटे नरेंद्र मोदी से हो सकती है लेकिन 40फीसदी अति- पिछड़ा समाज को हाशिए पर ढकेलने की जदयू- राजद की साजिश शर्मनाक है।
निखिल आनंद ने नीतीश कुमार को आरोपित करते हुए कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अति- पिछड़ा समाज को अपमानित करने की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगा। नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुहिम भी देश के अति- पिछड़ा समाज के खिलाफ उनकी कुंठा है, जिसकी अभिव्यक्ति वे बार-बार कर रहे हैं।