फुलवारी शरीफ,अजीत। पटना एम्स में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए योगा के महत्व पर आयोजित कार्यशाला का पांच दिवसीय समापन हो गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स को योगा के बारे में विस्तार से बताया गया और योग से कई बीमारियों के इलाज में होने वाले फायदे बताए गए। पटना एम्स में 9 स्टूडेंट्स का स्वागत करने के बाद उन्हें नियमित योगाभ्यास करने का शपथ भी दिलाई गया। आगे कभ बताया गया कि योग को अपने जीवन में नियमित रूप से अपनाने से स्वस्थ जीवन का विकास होता है।
एम्स पटना ने प्रथम-वर्ष एमबीबीएस प्रवेशकों के लिए योग प्रशिक्षण पर कार्यशाला का शुभारम्भ 28 नवंबर, 2022 से 3 दिसंबर, 2022 तक आयोजित किया। इस कार्यशाला में प्रोफेसर (डॉ) गोपाल कृष्ण पाल, कार्यकारी निदेशक, एम्स पटना और फिजियोलॉजिस्ट और योग विशेषज्ञ प्रोफेसर (डॉ) पार्वती पाल, जेआईपीएमईआर पांडिचेरी में फिजियोलॉजी के वरिष्ठ प्रोफेसर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं ।
प्रशिक्षक टीम में स्वरूप रामनन, योग ट्रेनर, जिपमर पुडुचेरी, डॉ. कमलेश झा, अतिरिक्त प्रोफेसर, फिजियोलॉजी विभाग, एम्स पटना टीम समन्वयक के रूप में, डॉत्रिभुवन कुमार, प्रमुख, फिजियोलॉजी विभाग और डॉ माला महतो अतिरिक्त प्रोफेसर (जैव रसायन विभाग) एम्स पटना की चिकित्सा शिक्षा इकाई के तत्वावधान में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एवं नए प्रवेश लेने वाले छात्रों के बीच योग के मूल्य का परिचय विस्तार से समझाया गया।