भगवान श्रीकृष्ण जी के छठी पर हुआ पूजा व भंडारा

पटना

खगौल, अजीत। भगवान श्री कृष्ण जी की छठी हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जयराम बाजार स्थित श्रीश्री महावीर मंदिर बड़ी देवी स्थान पर भगवान की छठी का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसमें श्रद्धालु श्री कृष्ण का देर रात तक जय जयकार करते रहे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसके बाद खीर पूड़ी का भंडारा भी छठी महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया जिसमें मौजूद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा घरों पर भी भगवान की छठी पर विविध आयोजन किये गये। जिसमें लोगों ने भगवान को पकवानों के भोग लगाए और प्रसाद भी वितरित किया।इस अवसर पर खगौल के विभिन्न मंदिरों पर भी भजन-कीर्तन व भंडारों का क्रम जारी रहा। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां भगवान श्री कृष्ण जी की मनोहर झांकी सजाई गई है।

श्री श्री हनुमान मंदिर बड़ी देवी स्थान समिति के महासचिव वार्ड पार्षद भरत पोद्दार ने बताया कि पिछले पचास वर्षों से यहां पर भगवान की छठी का आयोजन किया जाता है। मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान,अंबे इलेक्ट्रॉनिक के नीरज सोनी, हरिशंकर पलसानिया, अशोक नागवंशी, राजू राज, श्रवण अग्रवाल, अजय पलसानिया, भरत राय, साहिबा ज्वेलर्स के संजय जी, राजकुमार अग्रवाल जी,प्रकाश स्वीट्स के पप्पू जी,राज ज्वेलर्स के रूपेश कुमार, मंदिर के पुजारी उदय प्रताप मिश्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।