योगेंद्र यादव ने कहा, संविधान और भाईचारा बचाने के लिए भाजपा को हराना होगा!

पटना

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 100 सीटों पर भारत जोड़ो अभियान करेगा सक्रिय भागीदारी

स्टेट डेस्क/पटना : सामाजिक-राजनीतिक चिंतक योगेंद्र यादव ने कहा कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव बहुत अहम है , यह आने वाले दिनों की राजनीति तय करेगा। हमारी बड़ी कोशिश होगी कि लोगों के दुख दर्द चुनावी चर्चा का हिस्सा बने । हम संवैधानिक मूल्यों और आपसी भाईचारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी को हराना होगा । उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे । इलेक्शन कमीशन की भूमिका संदिग्ध है।

चुनाव में भाजपा की विभिन्न प्रकार की धांधली जगजाहिर है। इसलिए हमें और जोर लगाकर बड़ी बहुमत से जीतना होगा। योगेन्द्र रविवार को पटना में माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में भारत जोड़ो अभियान के राज्य सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में बिहार के बीस जिलों से एक सौ से अधिक जिला स्तर के डेलीगेट्स ने भाग लिया।

सम्मेलन में 2025 चुनाव को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गये। यह तय किया गया कि 2025 के चुनाव में भारत जोड़ो अभियान संवैधानिक मूल्यों एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की रक्षा हेतु और मानवीय विकास के मॉडल को लागू कराने के लिए काम करेगी । इस मकसद से विपक्षी दलों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। आगामी चुनाव में 100 विधान सभा क्षेत्रों में भारत जोड़ो अभियान सक्रिय भूमिका निभाएगा ।

सम्मेलन में राज्य परिषद के सदस्यों एवं समन्वयकों का चुनाव किया गया । समन्वयक के रूप में शाहिद कमाल और कामायनी स्वामी को चुना गया। ऋषि आनंद महासचिव हुए।

सम्मेलन में राज्य संयोजक शाहिद कमाल ने भारत जोड़ो अभियान की गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट पेश की। कामायनी स्वामी ने मंच संचालन किया। ऋषि आनंद ने बिहार चुनाव संबंधित गतिविधि पर प्रस्ताव पेश किये ।
सम्मेलन के समापन समारोह में महान समाजवादी क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक, साने गुरुजी की १२५ जयंती मनाई गई।

इस मौके पर महाराष्ट्र से आए संजय मंगलगोपाल ने उनके बारे में लोगों को बताया। उन्हें एक महान स्वतंत्रता सेनानी बताया। भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय सचिव अजीत झा ने साने गुरुजी की विरासत को आगे बढ़ाने की बात की । इस दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए सुझाव दिए ।