पटना: बीपी प्रतिनिधि। लालू यादव के 75वें जन्मदिन पर लालू के चाहने वाले सुबह से ही राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं.
वहीं लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव में लालू पाठशाला की शुरुआत की है. जिसके बाद लालू की पाठशाला में स्लम इलाके के रहने वाले गरीब बच्चे पढ़ाई के लिए पहुंचे. तेजप्रताप के आवास पर बने लालू की पाठशाला में बच्चों के लिये स्लम के ही पढ़े लिखे युवाओं को शिक्षक के रूप में रखा गया है.
सभी बच्चो के लिए पढ़ाई के साथ खिलौने और झूले की व्यवस्था है ताकि बच्चे रोचकता के साथ पढ़ सके. तेजप्रताप यादव में कहा है कि लालू की पाठशाला हर जिले और हर पंचायत में खोली जाएगी ताकि बच्चे पढ़ सके.आप को बता दें की लालू यादव का जन्मदिन राजद त्योहार की तरह मना रही है. जिसके चलते राजद कार्यालय को सजाया गया था. जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने 75 किलो का लड्डू काट कर जन्मदिन मनाया.
राजद कार्यालय से निकल कर लालू यादव बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के आवास पर पहुंचे जहाँ वही के स्लम इलाके के रहने वाले गरीब बच्चे लालू यादव का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लालू यादव के पहुँचते ही बच्चों ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी. वहीं लालू यादव के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों ने उनके लिए केक भी काटा.