Patna, BeforePrint । प्रखंड के धनरूआ पंचायत में पंचायत एवं जीविका द्वारा सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (C3) के सहयोग से पंचायत स्तरीय जेंडर फोरम के गठन के लिए बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया रानी कुमारी के द्वारा की गई। साथ ही बैठक में पंचायत के अन्य प्रतिनिधि एवं ग्राम संगठन जीविका धनरूआ के सामाजिक पहल समिति की सदस्यागण ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम पदाधिकारी, सी थ्री राशिद हुसैन ने पंचायत स्तरीय लिंग मंच गठन के महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह महिला लिंग मंच, महिला सशक्तिकरण से जुड़े हितधारकों के साथ मिलकर महिलाओं के प्रति होने वाले लिंग आधारित भेदभाव एवं हिंसा का स्थानीय स्तर समाधान निकाल सके। साथ ही उन्होंने दीदी अधिकार केंद्र, जेंडर डेस्क, महिला आयोग, महिला हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर, महिला थाना, डीएलएसए के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम की भी बहुत जल्द गठन की जाएगी।
पंचायत के मुखिया रानी कुमारी तथा पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए यह एक बहुत अच्छी पहल है। इसकी मीटिंग हर तीन महीने पर होगी। जहां महिलाएं बेजिझक अपनी बातों को रखेंगी और उनका समाधान पूर्णरूप से किया जाएगा। जीविका के बीपीएम समदर्शी ने भी अपनी सहमति जताते हुए कहा कि C3 का यह बहुत ही अच्छा प्रयास है, और यह फोरम महिलाओं के लिए महिला मित्र के तरह साबित होगा।
कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रखंड परियोजना अधिकारी, प्राक्षी प्रिया C3 ने कहा कि जेंडर फोरम महिलाओं की आवाज को उठाएगा। पंचायत एवं जीविका साथ मिलकर प्रयास करें तो हम लिंग संवेदनशील समाज का निर्माण कर सकेंगे। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता, विकासमित्र, उपमुखिया, विनीता देवी, दीपक कुमार, चिंता सिन्हा सहित जीविका दीदी भी मौजूद रही।