Patna : पटना नगर निगम चुनाव में एक मेयर पद की प्रत्याशी के साथ अजीब घटना घटी है. रविवार की रात मेयर प्रत्याशी रत्ना पुरकायस्थ को किसी ने पार्सल में मीट का टुकड़ा, सिंदूर और भस्म भेज दिया. इस घटना से प्रत्याशी और उनका परिवार दहशत में आ गया है. रत्ना पुरकायस्थ शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाईचक स्थित वीणा श्री अपार्टमेंट में रहती हैं.
बताया जाता है कि रत्ना पुरकायस्थ रविवार की रात नवरात्रि के मौके पर जनसंपर्क के लिए बाहर निकली थीं. उनके फ्लैट पर उनके नाम से एक पार्सल आया जिसे गार्ड ने रख लिया. आधी रात को रत्ना जब फ्लैट पर वापस लौटीं तब उनको पार्सल मिला. घर जाकर पार्सल खोला तो पैकेट में एक पेपर था जिसमें मांस के टुकड़े (कलेजा और फेफड़े) रखे हुए थे. इसके साथ ही उसमें सिंदूर लगा था और भस्म जैसी चीजें भी थीं.
उन्होंने कहा कि रविवार की रात करीब 11.45 के आसपास वह पार्सल आया होगा. रात के 12:30 बजे जब वे परिवार के साथ घर पहुंचीं तो गार्ड से उन्हें पार्सल मिला. उनको लगा कि किसी रिलेटिव ने कुछ भेजा होगा. वह पार्सल लेकर अंदर अपने फ्लैट में चली गईं. बाद में जब पार्सल खोला तो उनकी हालत खराब हो गई.
इधर, तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पार्सल देखकर पूरा परिवार हैरान हो गया. उन्होंने शास्त्री नगर थाने को कॉल किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. दोबारा उन्होंने डायल 100 को कॉल किया और मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस उनके घर पहुंची और छानबीन की. रात के करीब दो बजे वह पार्सल लेकर शास्त्री नगर थाना पहुंचीं और मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि जब यह पार्सल डिलीवर हुआ तब वह घर पर नहीं थीं. पूरा परिवार इस घटना से डर गया है. प्रत्याशी रत्ना ने अपनी जान का भी खतरा बताया है.
पार्सल को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि किसने यह काम किया है. रत्ना पुरकायस्थ ने बताया कि कूरियर पर उनका पूरा पता लिखा था. जिसने भी ये पार्सल भेजा होगा उसे उनके ठिकाने और दिनचर्या की पूरी जानकारी होगी. उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने और जांच की मांग भी की है.