Patna : त्योहारों को लेकर रेलवे चलाएगा 30 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन

पटना बिहार

Desk : अक्टूबर महीने में आयोजित होने वाले छठ पूजा और लक्ष्मी पूजा के आयोजन को लेकर रेलवे ने 30 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दानापुर एवं तिरूनेलवेली तथा तांबरम के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । यह पूजा स्पेशल ट्रेन पूर्व में सूचित 30 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है ।

कौन-कौन सी ट्रेन

1.06190 तिरूनेलवेली-दानापुर पूजा स्पेशल यह पूजा स्पेशल दिनांक 18.10.2022 एवं 25.10.2022 (मंगलवार) को तिरूनेलवेली से 03.00 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 14.30 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

2 . 06189 दानापुर- तिरूनेलवेली पूजा स्पेशल यह पूजा स्पेशल दिनांक 21.10.2022 (शुक्रवार) को दानापुर से 18.50 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 04.20 बजे तिरूनेलवेली पहुंचेगी ।

अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, आसनसोल सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है ।

3.06187 दानापुर-तांबरम पूजा स्पेशल यह पूजा स्पेशल दिनांक 28.10.2022 (शुक्रवार) को दानापुर से 18.50 बजे प्रस्थान कर रविवार को 14.45 बजे तांबरम पहुंचेगी ।

4 यह पूजा स्पेशल ट्रेन पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, आसनसोल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।