पटना, बीपी प्रतिनिधि। जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक पखवारे के रूप में मना रही है। बिहार बीजेपी के कई नेता कार्यक्रम में जुटे हुए हैं, इस दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने वीरचंद पटेल पथ पर पौधारोपण की। इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से जन्मदिवस 6 जुलाई तक पूरे बिहार में भारतीय जनता पार्टी के तरफ से एक लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है इसका मुख्य उद्देश्य है पर्यावरण को स्वच्छ रखना।
वही पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन में लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने पर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि कल हमने तेजस्वी यादव से बात की है ईश्वर से कामना करते हैं कि लालू प्रसाद यादव बहुत जल्द स्वस्थ हो जाएं। वही 7 जुलाई के बाद से जेडीयू नेता केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। आरसीपी सिंह के कार्यकाल को लेकर एवं बीजेपी में आरसीपी सिंह को ज्वाइन के सवाल को लेकर ऐसी कोई बात नहीं है।
हैदराबाद में आरसीपी सिंह का कोई सरकारी कार्यक्रम था, उसमें भाग लेने वहां गए थे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर सभी का स्वागत कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री होने के कारण उनका स्वागत किया गया लेकिन कुछ लोग इसमें भी राजनीति खोजते हैं जो ऐसा नहीं है।