Patna : आय से अधिक संपत्ति का मामले में डीएसपी के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी

पटना बिहार

Patna, Beforeprint : आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने डीएसपी बीके राउत के ठिकानों पर छापा मारा है। वही निगरानी ब्यूरो डीएसपी के बोधगया स्थित ऑफिस और पटना के दो ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पटना के दिनकर गोलबंर और राजा बाजार स्थित ठिकानों पर रेड चल रही है। आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो ने केस दर्ज किया। इसके बाद निगरानी कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद धावा दल ने डीएसपी के तीन ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि डीएसपी विनोद कुमार राउत ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध रूप से संपत्ति दर्ज की है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

झारखंड के धनबाद में बतौर थानेदार और फिर झाझा में प्रतिनियुक्ति के दौरान भी इन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे थे, जिसकी जांच निगरानी को दी गई थी। पिछले साल बालू के अवैध खनन मामले में चार एसडीपीओ को हटाने के बाद इनका पदस्थापन सासाराम किया गया था, इस पर भी सवाल उठे थे। बाद में युवती से बातचीत के वायरल वीडियो को लेकर भी इनकी बदनामी हुई, जिसके बाद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में तबादला कर दिया गया।

पिछले साल डीएसपी बीके राउत के ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें दावा किया जा रहा था कि वे युवती से अश्‍लील बातचीत कर रहे थे। इस पर खूब हंगामा भी हुआ था। इसको लेकर रोहतास के भाजपा सांसद छेदी पासवान ने भी डीएसपी के खिलाफ बीते वर्ष सात दिसंबर को सीएम से पत्र लिखकर शिकायत की थी। उनपर भ्रष्‍टाचार, अपराध को बढ़ावा देने और अमर्यादित आचरण का आरोप लगाया गया था।