Patna : एम्स में जूनियर रेजिडेंट के 30 पदों पर वैकेंसी

पटना बिहार

Desk : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में जूनियर रेजिडेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के तहत कुल 30 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://aiimspatna.edu.in पर नोटिस जारी किया है। और इस वैकेंसी की सूचना दी है। अगर आप भी यहां नौकरी करने के इच्छुक हैं तो एक बार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरीके से पढ़ लें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को 12 अक्टूबर से पहले पूरा कर ले।

पदों का विवरण
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जूनियर रेजिडेंट के 30 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसमें अनारक्षित के लिए 13 , ईडब्ल्यूएस के लिए 3, एससी के लिए 4, एसटी के लिए 2 और ओबीसी के लिए 8 पद शामिल हैं।

योग्यता
जुनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमबीबीएस पास होना अनिवार्य है। अधिकत जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरीके से पढ़ें।

आयु सीमा
जुनियर रेजिडेंट के इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 1200 रुपए का आवेदन शुल्क, जबकि एससी, एसटी उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क लगेगा।