Bihar : नवनियुक्त प्रारंभिक शिक्षकों के लंबित वेतन का जल्द होगा भुगतान

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जिले में 43 हजार नवनियुक्त प्रारंभिक शिक्षकों को लंबित वेतन का एकमुश्त भुगतान करने के आदेश दिए गए है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। 15 नवंबर तक नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा के मूल प्रमाणपत्र लौटा दिये जाएंगे।

निदेशालय के निर्देश के अनुसार नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण और टीईटी सर्टिफिकेट इस सप्ताह शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड हो जाएंगे। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कांउसिलिंग के दौरान रिक्ति के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाणपत्र प्राप्त कर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया था।

निदेशालय ने निर्देश दिया है कि वैसे नवनियुक्त शिक्षक, जिनका वेतन भुगतान किया जा रहा है, का प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र को शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित पोर्टल पर अपलोड कराते हुए उसकी सत्यापित छायाप्रति अन्य सत्यापित प्रमाणपत्र के साथ संरक्षित रख कर मूल प्रमाणपत्र संबंधित अभ्यर्थी को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्तर से ही वापस करने की कार्रवाई की जाएगी।