स्टेट डेस्क/ पटना। उप-मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद अपने कटिहार आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि बिहार को एक और हवाई अड्डा मिलने जा रहा है। जी हां बिहार के पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डा (चुनापूर) को नागरिकों के लिए बहुत जल्द शुरू हो जाने की घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए जमीनी स्तर के तमाम कठिनाई को दूर करते हुए कार्य शुरू कर दी है।
आपको ये भी बता दे कि बिहार सरकार काफ़ी समय से प्रयास कर रही थी और अब हवाई अड्डा के लिए 52 ऐकड़ ज़मीन भी पूर्णिया हवाई अड्डा को दे दी गई है,
इस हवाई अड्डा को बहुत ही जल्द बिहार सरकार शुरू करने जा रही हैं जिससे ख़ास कर सीमांचल वसियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इस हवाई अड्डे के शुरू होने से बिहार के सिमंचल ज़िलों को जिसमें पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सुपोल के साथ-साथ भारत के पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी आने-जाने के साथ-साथ व्यवसायिक गतिविधि में भी तेजी आएगी।