सासाराम, अरविंद कुमार सिंह : सरकार की योजना को भ्रष्टाचार मुक्त रोहतास जिला बनाने के लिए डीएम की नई पहल रात्रि विश्राम कर लोगों की समस्याएं सुन रहें है और ऑन द स्पॉट समाधान कर रहे है। जिनमें दूसरे हफ्ते शनिवार को डेहरी अनुमंडल के डेहरी प्रखंड में बलवारी पंचायत पहुंचे तो लोगों ने अपनी समस्या तो कहा । साथ ही लोगो ने कहा कि ऐसे जिलाधिकारी नही मिलेंगे जो रात में भी जनता की समस्या को घर पर जाकर सुनेंगे और समाधान भी करेंगे। ऐसा नहीं कि अपनी समस्या को लॉकर सासाराम गए और साहब से भेंट नहीं होती है घंटों इंतजार करने के बाद भी लोग वापस आ जाते हैं। लेकिन रोहतास जिले के जिलाधिकारी ने तो लोगों का आने जाने से मुक्ति दिला दी और उनके पास जाकर के समस्या सुन रहे हैं।
जिसको लेकर का स्थानीय अधिकारी भी लोगों की समस्या का समाधान करने में जुटे हैं कि कहीं जिलाधिकारी से कोई बात न कह दे। जिलाधिकारी भी घर घर जाकर के लोगों से समस्या पूछ रहे हैं । ग्रामीण अपनी अपनी समस्या बता रहे हैं। कहीं यह डर नहीं है कि जिलाधिकारी हैं पुलिस है। जिलाधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान वही कर रहे हैं। लोग कहते हैं कि जिलाधिकारी हो तो ऐसा। राशन, नली गली, बिजली, पेंशन अन्य कई प्रकार की समस्या का समाधान कर रहे है। कई लोग कहते मिले की मैं नही सोचा था कि मेरी समस्या का समाधान होगा । लेकिन जिलाधिकारी ने यह दिखाया कि परेशान न हो आपकी पास लोग जा कर आपकी समस्या को सुनेंगे। इस क्रम में ज़िले के डेहरी प्रखंड के सुदूरवर्ती भलुआरी पंचायत में शनिवार को रात्रि- विश्राम शिविर लगाया गया।
जो रविवार के पूर्वाह्न तक चला। उक्त शिविर में आसपास के पंचायतों से ही नही बल्कि समीपवर्ती प्रखंडों से भी लोग जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से मुखातिब होने भालुआरी पंचायत के पंचायत सरकार भवन पहुंचे। उक्त रात्रि विश्राम शिविर में, जिलाधिकारी के नेतृत्व में, ज़िले के सभी प्रमुख विभागों के पदाधिकारी , पंचायत भलुआरी में शनिवार को , पंचायत के सभी 15 वार्डों में, वार्डवार जांच टीम के रूप में, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी तथा विकासपरक योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जांच की गई। उक्त मेगा जांच का मंतव्य सहित जांच प्रतिवेदन के आलोक में, जिलाधिकारी द्वारा अग्रेतर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उक्त अवसर पर , पंचायत सरकार भवन, भलुआरी में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रोहतास, धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि भलुआरी का यह पंचायत सरकार भवन मिनी ब्लॉक के रूप में सक्रियता से, सरकार के समस्त विकास कार्यों को मूर्त रूप देगा। यह शिविर जनशिकायतों के प्रभावी निराकरण तथा स्थानीय स्तर पर विद्यमान आमजनों के दैनिक जीवन की चुनौतियों एवं कार्यकलापों का participant observer के रूप में उनके द्वारा अनुश्रवण करने तथा तदनुरूप effective intervention करते हुए पंचायत निवासियों के दैनिक जीवन की चुनौतियों की बेहतर समझ तथा प्रभावी निराकरण हेतु एवं साथ-साथ, सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की समग्र जांच हेतु ज़िले में साप्ताहिक रूप से लगाए जा रहे रात्रि -विश्राम शिविरों की श्रृंखला में यह दूसरा शिविर है।
इस रात्रि विश्राम शिविर का मुख्य उद्देश्य, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन एवं आम जनों से जिला प्रशासन का सीधा संवाद एवं उनके आम दिनचर्या में उपस्थित चुनौतियां के अनुश्रवण ,पर्यवेक्षण एवं प्रभावी निराकरण है। उक्त रात्रि विश्राम कार्यक्रम में ,सभी 15 जांच दलों को उनके टास्क के बारे में ब्रीफ किया। सभी टीमों की जांच हेतु विभिन्न आवंटित वार्डों में रवानगी के पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने स्वयं पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए गांव/टोले के सभी आयु समूह के लोगों से इंटरैक्ट किया। उनकी समस्याओं को सुना एवं तदनुरूप संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके शीघ्र निष्पादन का निदेश दिया। उक्त रात्रि विश्राम कार्यक्रम में आमजनों से प्राप्त सभी आवेदनों पर यूनिक नंबर डालकर उन्हें संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन किया जाना है।
उक्त रात्रि विश्राम शिविर के दौरान 25 जून के संध्या प्रहर एवं 26 जून के प्रातः लगभग 300 लोगों के आवेदन एवं परिवादों को जिलाधिकारी महोदय ने स्वयं ग्रहण करते हुए उनमे से अधिसंख्य मामलों यथा 86 पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड निर्माण कार्य, 11 दिव्यांगों का दिव्यांगता सर्टिफिकेट,53 आयुष्मान कार्ड, 13 वृद्धावस्था पेंशन, गांव में बालिकाओं के लिए वाचनालय की व्यवस्था, पंचायत सरकार भवन में कॉमन लाइब्रेरी की व्यवस्था,हेल्थ सब सेन्टर,जाति/आवासीय/आय/आयुष्मान कार्ड आदि के लिए नियमित rtps काउंटर का संचालन , ई किसान भवन,कॉमन सर्विस सेन्टर, पंचायत भवन भलुआरी में सुनिश्चित कराई गई।
साथ ही, सरकार की सात निश्चय योजना के तहत नाली/गली, नल-जल, मनरेगा के कार्यों,आंगनबाड़ी, पीडीएस, विद्यालय आदि की जांच भी की गई। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जांच के क्रम में पाई गई गड़बड़ियों अथवा योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर पाई गई शिथिलता अथवा लापरवाही की दशा में संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। भूमि विवादों के संबंध में भी उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अंचलाधिकारी डेहरी को प्राथमिकता के आधार पर उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया।
रात्रि विश्राम शिविर के दौरान कृषि, पशुपालन, जीविका, स्वास्थ्य, लोक शिकायत , revenue आदि विभागों के शिविर लगाए गए।पशुओं की ear टैगिंग तथा vaccination की कार्रवाई भी की गई। जिलाधिकारी अपने पंचायत भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री महोदय के समाज सुधार अभियान, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन एवं नशा मुक्ति अभियान के बारे में भी प्रभावी ढंग से लोगों को संदेश दिया इस मौके पर देहरी एसडीओ सौरभ कुमार सहित जिला स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे