अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने विभिन्न तालाबों सरोवर तालाबो नदियों नहरों पर उमड़ा जन सैलाब

फ़ुलवारी शरीफ बिहार

-चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में भी व्रतियों का उत्साह चरम रहा
फुलवारी शरीफ/अजीत। फुलवारीशरीफ प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों समेत संपतचक परसा बाजार गौरीचक जानीपुर पुनपुन राम कृष्णा नगर भोगीपुर अनीसाबाद मानिकचंद तालाब फुलवारीशरीफ प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर तालाब करोड़ी चाक गणेश तालाब कुरकुरी घाट जगदेव पथ रोड स्थित बीएमपी तालाब घाट बहादुरपुर छठ घाट गोणपूरा सूर्य मंदिर तालाब घाट समेत आसपास के तमाम छठ घाटों पर चैती छठ महापर्व के अस्ताचलगामी बेला में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने व्रतियों एवं श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

इस दौरान सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए व्रतियों ने भगवान भास्कर से प्रार्थना की। वही छठ घाटों पर और आने जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए थे। चैती छठ महापर्व को लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों में मोहल्लों से लेकर घाटों पर बज रहा छठी मैया के कर्णप्रिय गीतों से पूरा इलाका छठ में हो गया है। चिलचिलाती धूप व उमस के बीच भीषण तपिश वाली गर्मी में भी श्रद्धालुओं का उत्साह अपने चरम दिखा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह भी पढ़ें…