शांतिपूर्ण माहौल में विधान पार्षद के लिए जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान

नवादा बिहार

-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी रहे चौकस
-सांसद व विधायक भी कतारबद्ध होकर मतदान में लिया भाग
नवादा/पंकज कुमार सिन्हा।
बिहार विधान परिषद निकाय चुनाव को लेकर सुबह से ही जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालयों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही। लगभग 2846 से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नवादा सांसद चंदन सिंह, विधायक विभा देवी , विधायक मो कामरान, विधायक अरुणा देवी, विधायक नीतू कुमारी और विधायक प्रकाश वीर अपने- अपने क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा को लेकर काफी सख्त व्यवस्था की गई थी। जांच परख के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश करने दिया जा रहा था। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी यशपाल मीणा सभी मतदान केंद्रों पर घूम घूम कर निरीक्षण करते देखे गए। वहीं पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सावलाराम भी कई मतदान केंद्रों पर औचक निरीक्षण तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखी गई। अधिनस्थ कर्मचारी भी विधान परिषद चुनाव को शांतिपूर्ण सफल बनाने में मुस्तैद दिखे।

विधान परिषद के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र स्थल पर सुबह से ही डटे रहे। जब तक सारे मतदाताओं का मतदान की प्रक्रिया पूरी नहीं हो गई उनके समर्थक भी मतदान केंद्र के इर्द-गिर्द देखे गए। मतदान की प्रक्रिया होने के बाद हर महकमे में अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं। वहीं मतदान करने के उपरांत निकले सांसद चंदन सिंह ने एनडीए प्रत्याशी सलमान रागीब की जीत के दावे कर दिए। उन्होंने कहा कि एनडीए अटूट है।

एनडीए के सारे कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जिताने में जी तोड़ मेहनत किया है, जिसका परिणाम है कि एनडीए प्रत्याशी सलमान रागीब की जीत सुनिश्चित होगी। इस मौके पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि विधान परिषद निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं। अनपढ़ निरक्षर मतदाताओं के लिए उनके साथ के व्यक्तियों को जाने की अनुमति निर्वाचन आयोग ने दी है। इसी के तहत मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। चुनाव को लेकर पूरे जिले वासियों की नजर मतदान केंद्रों पर टिकी रही। लोग हर एक दूसरे से मतदान की स्थिति का जायजा लेते देखे गए।

यह भी पढ़ें…