पूर्णिया/राजेश कुमार झा। मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर कसबा थानाक्षेत्र में हुई पेट्रोलपंप से 7 लाख 89 हजार रुपये की लूट में पूर्णिया पुलिस ने आज बड़ा खुलासा करते हुए, इस लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों में से तीन अपराधियों को लूट की रकम 85960(पचासी हजार नौ सौ साठ)रुपये एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, तीन मोबाइल एवं 2 लाख का बैंक चेक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि 14 फरवरी की दोपहर तकरीबन 3 बजे पेट्रोलपंप के मैनेजर 7 लाख 89 हजार रुपया कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। पेट्रोलपंप से थोड़ी ही दूर पर घात लगाए पांच अपराधियों ने पेट्रोलपंप के मैनेजर की मोटरसाइकिल के पास जाकर धक्का मारकर उसके पास से 7 लाख 89 हजार रुपये लूटकर भाग गए। सदर एसडीपीओ एस के सरोज ने प्रशिक्षु डीएसपी आनंद गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि पेट्रोलपंप लूटकांड में मिट्ठू शर्मा को किसी ने पेट्रोलपंप की रकम लूटने की सुपारी दी थी। बताते चलें कि मिट्ठू शर्मा का आपराधिक इतिहास भी रहा है। बताते चलें कि गुलाबबाग में हुए किन्नर की हत्या में भी मिट्ठू शर्मा की तलाश पुलिस को थी। फिलहाल पुलिस को अभी और खुलासे की उम्मीद है। दूसरी तरफ पुलिस अभी बचे हुए दो अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें…