फुलवारी शरीफ/अजीत। परसा बाजार थाना के कुरथौल बाजार स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में बीती रात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोरों ने दीवार तोड़कर शटर उखाड़ डाला और दुकान में प्रवेश कर गए। बेखौफ चोरों ने ज्वेलरी दुकान के शो केश को खाली करने के साथ वहां रखी तिजोरी को लेकर फरार हो गए।
तिजोरी में करीब 10 लाख के सोने के जेवरात रखे हुए थे। सुबह जब दुकानदार को घटना की जानकारी मिली तो उसका रो-रोकर बुरा हाल होने लगा। ज्वेलरी दुकानदार मनोज की पत्नी अंजली देवी ने परसा बाजार थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर कर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें…