लीची लेकर स्टेशन आने वाले पिकप वाहनो को मिली नो इंट्री से छूट

ट्रेंडिंग बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर / ब्रह्मानंद ठाकुर। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से बाहर लीची भेजे जाने के लिए लीची लेकर आने वाले पिकप वाहनो को एक महीने के लिए नो इंट्री से छुटकारा मिल गया है। यह आदेश एसएसपी ने उप विकास आयुक्त की पहल पर जारी किया है।यह छूट आज से अगले 18 जून तक के लिए मिली है।

आदेश मे कहा गया है कि मुजफ्फरपुर से अन्य राज्यों मे व्यापारी रेलवे द्वारा लीची भेजते हैंः इसके लिए पिकप भान से लीची रेलवे स्टेशन पहुंचाई जाती है जहां से इसे गंतव्य तक ट्रेनो से पार्सल द्वारा भेजा जाता है।लीची एक संवेदनशील फल है। शहर मे नो इंट्री के समय  लीची लदे पिकप वाहन को स्टेशन तक नहीं जाने दिया जाता था।इस वजह से लीची उत्पादक किसानो और व्यापारियों को काफी असुविधा हो रही थी।

इस प्रकार विलम्ब होने से लीची की गुणवत्ता पर भी असर पडता था। इस आदेश के बाद किसान और व्यापारी  किसी भी वक्त पिकप वाहन पर लीची लाकर रेलवे स्टेशन पहुंचा सकेंगे जहां से उसे समय से बाहर के लिए भेजा जा सकेगा।