इनकम टैक्स के सीनियर इंस्पेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : कैमूर के सदर अस्पताल भभुआ के प्रांगण में एएनएम कॉलेज की जांच करने सासाराम से आए इनकम टैक्स के सीनियर इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि इंस्पेक्टर फर्जी इनकम टैक्स का सीनियर ऑफिसर बन कर एनएम कॉलेज की जांच करने भभुआ पहुंचा था।

उसने 2 दिन पहले भी एएनएम कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन कर एडीएम बन कर धमकाया था। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है। बिहार में डीजीपी के साथ हुए फर्जीवाड़े के बाद कैमूर जिले में भी एक फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर गिरफ्तार हो गया। गिरफ्तार युवक रोहतास जिले के सासाराम का ओम कुमार बताया जा रहा।

कैमूर डीपीएम ऋषिकेश जयसवाल ने बताया कि एक युवक अपने आपको इनकम टैक्स का सीनियर इंस्पेक्टर बताकर एएनएम कॉलेज भभुआ की जांच करने पहुंचा था। गार्ड ने जब मुझे इसकी सूचना दी तो मैं वहां पहुंच गया। पूछताछ के दौरान बताया कि रोहतास डीएम ने मुझे जांच करने के लिए भेजा गया है। जब उससे जांच करने के लिए ऑथराइजेशन लेटर की मांग की गई तो उसने कहा कि मुझे किसी प्रकार का लिखित मुझे दस्तावेज नहीं मिले हैं। शक के आधार पर उसे पकड़ लिया गया। विभाग में बात करने पर पता चला कि कोई भी इनकम टैक्स जांच करने के लिए नहीं पहुंचा है।