बिहारशरीफ, अविनाश पांडेय। नालंदा पुलिस ने अंतर जिला ठग गैंग गिरोह का सफल उद्भेदन किया है। पटना के ठग पकड़े गए हैं। इनकी गिरफ्तारी सरमेरा थाना क्षेत्र के सरमेरा बाजार से की गई है। दरअसल यह सभी ठग सरमेरा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप जमा होकर बैंक के ग्राहकों से ठगी करने की योजना बना रहे थे। जिसकी भनक सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज को लगी। थाना अध्यक्ष ने तत्काल एक टीम का गठन कर सर मेरा बाजार में छापेमारी की जहां पुलिस को आता देख ठग मौके से भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाशी के क्रम में ठगों के पास से रुमाल में लपेटा हुआ दो फर्जी नोट का बंडल जिसके ऊपर एक-एक 500 के सही नोट डाले गए थे।
एक टाटा इंडिगो कार, पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करने वाला पर्ची एवं चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ के क्रम में ठगों ने बताया कि वह बैंक से पैसा निकाल कर बाहर आने वाले ग्राहकों को ज्यादा पैसा देने का लालच देते थे तथा अपना बनाया हुआ रुपए का कागज का बंडल उन्हें देखकर उनसे उनका रूपया ठग लेते थे।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अंतर जिला ठग गैंग का सफल उद्भेदन किया है पुलिस गिरफ्तार ठगों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ के अलावे इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद व सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज, पुलिस अवर निरीक्षक सर मेरा राकेश कुमार उपस्थित थे
इनकी हुई गिरफ्तारी
पटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा मोहल्ला निवासी काली सहनी का पुत्र प्रमोद साहनी
पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आलमपुर गोंपुरा मोहल्ला निवासी रमेश राम का पुत्र प्रमोद राम
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के हिंदूनी मोहल्ला निवासी रामकृपाल राय का पुत्र दिनेश राय
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा आलमपुर मोहल्ला निवासी विलास पासवान का पुत्र विशाल कुमार शामिल है।