पुलिस ने गुप्त तरीके से की छापेमारी और देश विरोधी गतिविधि शामिल 2 लोग हुए गिरफ्तार तो अचंभित रह गए शहरवासी
फुलवारी शरीफ, अजीत। पटना के फुलवारी शरीफ से एक बार फिर पूरे देश को अस्थिर करने की साजिश रचने का भंडाफोड़ पुलिस टीम ने किया है। सामाजिक गतिविधि में शामिल रहने वाला अतहर और मोहम्मद जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद जब लोगों को पता चला कि ये लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और देश में धार्मिक उन्माद फैलाने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने आदि का प्रशिक्षण देकर लोगों को देश विरोधी कट्टर बढ़ती गतिविधियों के संचालन करने के लिए हथियार के तौर पर तैयार कर रहे थे तो फुलवारी शरीफ के लोग भी अचंभित रह गए।
दरअसल, दिल्ली आईबी के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चार थाना पुलिस और एएसपी फुलवारी शरीफ ने फुलवारी शरीफ नया टोला में एसडीआईपी एवं पीएफआई से जुड़े कार्यालय में छापामारी किया। यह छापामारी काफी गुप्त रूप से सोमवार की रात की गई। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। दो दिनों ने बाद एक व्यक्ति जो मकान मालिक थे उन्हें बांड पर छोड़ दिया गया जब कि एक व्यक्ति को हिरासत में रख कर पूछ ताछ की गई। एएनआई और एटीएस के अधिकारियों ने पूछताछ कर आईबी द्वारा दी गई जानकारी का मिलान कराया। बताया जाता है कि दिल्ली आईबी द्वारा दिया गया पूरा इम्पुट का मिलान हो गया है। यहां कार्यालय में केरला से लोग आकर प्रशिक्षण लेते थे। हालांकि बाद में पुलिस ने मकान मालिक जलालुद्दीन को भी अतः के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ मनीष कुमार सिन्हा के द्वारा चार थाना पुलिस के साथ नया टोला फुलवारी शरीफ में एक घर में छापामारी की गई। छापामारी काफी गुप्त ढंग से हुई। पुलिस ने यहां से एक व्यक्ति अतहर को हिरासत में लेने के साथ मकान मालिक को अपने साथ लेकर चली गई। देर रात एटीएस और एएनआई की टीम भी पहुंची और हिरासत में लिये गये अतहर से पूछताछ करने में जुट गई। पूछताछ काफी गुप्त रूप से की जा रही थी। सूत्रों की माने तो अतहर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का कार्यालय चलाता था। उसने मकान मालिक से यह मकान किराया में यह कह कर लिया था कि वह एनजीओ चलायेगा।
इसके लिए उससे कार्यालय बनाना है। सूत्रों की मानने तो आईबी दिल्ली को यह सूचना मिली थी कि नया टोला अतहर नाम का एक शख्स एक संगठन बना कर कार्य कर रहा है। जिसका संबंध पीएफआई से है। वहां से केरला बंगाल झारखंड सहित कई राज्य से लोग आते हैं जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है। इस इनपुट पर यह करवाई हुई और गुमनाम दफ्तर में छापामारी की गई। छापामारी में कई दस्तावेज को जब्त किया गया है और अतहर एवं मकान मालिक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया।
अतहर से एसडीपीआई और पीएफआई के बारे में सघन पूछताछ एएनआई और एटीएस के अधिकारियों ने किया। सूत्र बताते हैं कि आईबी को मिली तमाम जनकारी का मिलान सही सही हो गया। अधिकारियाें ने अतहर से उसकी योजना और आगे रणनीती कार्यालय में बोर्ड का ना लगाना पीएफआई से संबंध सभी जानकारी लिया है। पूछताछ में इस बात की भी जानकारी लगी कि आईबी को जो सूचना मिली थी कि यहां केरला से लोग प्रशिक्षण लेने आते है वह सच है। यहां केरला से प्रशिक्षण लेने के लोग आते थे इस बात का कबूलनाम अतहर ने किया है।