DESK : पटना एयरपोर्ट पर सोमवार की रात बड़ी कार्रवाई हुई है। फ्लाइट से उतरने के तुरंत बाद दो युवकों को पटना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। उनसे उनकी पहचान जानने के बाद शुरुआती पूछताछ हुई। फिर उसे एयरपोर्ट थाना ले जाया गया। अब दोनों को वहीं रखा गया है। पुलिस ने जिन्हें पकड़ा है, उसमें एक का नाम मो. मुबारक तो दूसरे का मो. अशफाक है। ये दोनों ही दरभंगा के रहने वाले हैं।
दरअसल, पटना पुलिस को मुम्बई की पुलिस से कुछ स्पेशल इनपुट मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम लोकनायक जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर रात में मुम्बई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट के लैंड होने से पहले ही पहुंच गई थी। टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर जाकर पुलिस पहले से इंतजार कर रही थी। फ्लाइट के लैंड करने के बाद जैसे ही मुबारक अशफाक टर्मिनल के अंदर पहुंचे, वैसे ही उन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुम्बई पुलिस को पिछले कई दिनों से मुबारक और अशफाक की तलाश थी। इस बात का पता इन दोनों को चल गया। जिसके बाद ये दोनों मुम्बई छोड़कर फ्लाइट पकड़ कर पटना आ गए। इनके बारे में जैसे ही मुम्बई पुलिस को भागने का क्लू मिला, वैसे ही उन्होंने पटना पुलिस से कॉन्टैक्ट किया। हालांकि, देर रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर किस तरह के आपराधिक मामले में मुम्बई को इनकी तलाश थी? इस सवाल का जवाब उनकी टीम के पटना आने के बाद मिलने की संभावना है।