पटना,बीपी प्रतिनिधि। बाढ़ NTPC में तकनीकी खराबी के कारण बिजली उत्पादन प्रभावित हो गया है जिसके चलते बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी मिल रही है कि बाढ़ NTPC के 1 यूनिट में बिजली उत्पादन ठप हो गया है।
बताया जाता कि बॉयलर के ट्यूब में लीकेज के कारण यूनिट बंद हो गई जिसे ठीक करने में 24घंटा लग सकता है। यूनिट बंद होने से बिजली का उत्पादन ठप हो गया है। गौरतलब है कि बाढ़ NTPC से 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।
लेकिंन यूनिट 1 में आई खराबी के कारण अब सिर्फ 1320 मेगावाट बिजली का ही उत्पादन हो पा रहा है। गड़बड़ी की सूचना मिलते ही मौके पर एक्सपर्ट की टीम गड़बड़ी वाले बॉयलर की मरम्मत करने में जुटी है।