सीएम नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर ने दिया बयान, बोले- आप फिर जनता के बीच जाकर मैंडेट लें

बिहार सीवान

सीवान, बीपी प्रतिनिधि। बिहार की राजनीति में काफी उथल-पुथल मची है. आने वाले समय में कुछ बड़ा होने वाला है. इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि जनता ने आप पर भरोसा किया तो आपको उसकी इज्जत करनी चाहिए. जिस गठबंधन के खिलाफ आपने लड़ाई लड़ी आज उसी के साथ जाएंगे तो बेहतर होगा कि आप फिर जनता के बीच जाकर मैंडेट लें.

प्रशांत किशोर एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार की शाम सीवान पहुंचे थे. यह बातें उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि एनडीए के नाम पर बिहार की जनता ने मैंडेट दिया था. जो भी सरकार है जनता ने उसे पांच सालों के लिए चुना है. पिछली बार जनता ने महागठबंधन को चुना था. 2017 में नीतीश कुमार ने उसे छोड़ कर एक नया फॉर्मेशन बना लिया, लेकिन सरकार तो पांच साल तक चली. अगर मध्यावधि चुनाव कराएंगे तो उससे तो जनता के कंधों पर ही बोझ बढ़ेगा.

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं एक नागरिक की हैसियत से कहूंगा कि सरकार पांच साल के लिए चुनकर आई है तो पांच साल पूरा होना चाहिए. चुनाव तो अक्टूबर-नवंबर 2025 में होना चाहिए. प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं ना सरकार में हूं और ना विपक्ष में, यह उनकी चिंता है किनकी सरकार बनेगी. मेरी कोई भूमिका नहीं है. जो हो रहा है मैं भी एक नागरिक के नजरिए से देख रहा हूं. कहा कि दलों का अपने विधायकों के साथ मिलना यह बहुत आश्चर्यचकित वाली बात नहीं है. मैं बिहार के लोगों से मिल रहा हूं और जन सुराज के बारे में बता रहा हूं.