पायलट बाबा धाम में तीन दिवसीय होगा बौद्ध महोत्सव, शामिल होंगे कई नामचीन कलाकार
सासाराम/अरबिंद कुमार सिंह। सासाराम शहर में स्थित पायलट बाबा धाम में तीन दिवसीय बुद्ध महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। धाम में रंग-रोगन कार्यों के साथ कार्यक्रम स्थल पर बन रहे मंच को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तीन दिवसीय बुद्ध महोत्सव की शुरुआत 14 मई से होगा, जबकि समापन 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन होगा।
महोत्सव में थाइलैंड, लाओस,कंबोडिया, म्यामार समेत अन्य देशों के बौधिस्त भी पहुंचेंगे. पायलट बाबा आश्रम आयोजन कमिटी ने बताया कि तीन दिवसीय बुद्ध महोत्सव में तीनों दिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. जिसमें पहले दिन नीरज सिंह, दूसरे दिन गोपाल राय एवं तीसरे दिन भरत शर्मा भजन प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम के अंतिम दिन राज्यपाल, पर्यटन मंत्री, गृह राज्य मंत्री समेत कई वरिष्ठ लोग भी पधारेंगे। विदित हो कि सासाराम में स्थित पायलट बाबा धाम का भूमि का महात्मा बुद्ध से गहरा संबंध है. यहां पर महात्मा बुद्ध की 80 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित है, जो कि आज पर्यटकों व श्रद्धालुओं के मुख्य आकर्षक का केंद्र है।
कहा जाता है कि जब गौतम बुद्ध ने गया से बोधिवृक्ष के बीच बुद्धत्व को प्राप्त किया, तो इस ज्ञान को मानव के कल्याण के लिए जन-जन तक पहुंचाने के लिए उन्होंने प्रथम उपदेश के लिए सारनाथ को चुना था। जब महात्मा बुद्ध गया से सारनाथ के लिए प्रस्थान किया तो जिस भूमि पर उन्होंने रात्रि विश्राम के लिया वह सासाराम की भूमि थी। इसी सासाराम की भूमि पर पायलट बाबा द्वारा पायलट बाबा धाम की स्थापना की गयी, धाम में महात्मा बुद्ध की 80 फीट ऊंची प्रतिमा भी है।
यह भी पढ़े..