पूर्णिया/राजेश कुमार झा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकल पर वोकल पर पूर्णिया का मखाना ने धूम मचाकर पूरी दुनिया से आये 150 उद्योपतियों और 80 एक्सपोर्टर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
बताते चलें कि कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा) पवेलियन में पूर्णिया के मखाना का प्रदर्शनी लगाया गया था.जिसमे दुनिया के 80 बड़े-बड़े एक्सपोर्टर विश्व के कोने कोने से आए थे.जिन्होंने APEDA द्वारा लगाया गया फूड मेला को काफी सराहा. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना “लोकल फॉर वोकल” ओर “आत्मनिर्भर भारत” का सपना पूरा करते 150 से भी जायदा उद्यमियों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।
जिसे कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा )और इंटरनेशन ट्रेड फेयर आर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) के बैनर तले आयोजित किया गया था.इसमें जी आई टैग,प्रोसेस्ड फूड,ऑर्गेनिक फूड,फ्रोजन फूड, मिलेट्स,रेडी टू ईट प्रोडक्ट्स, प्लांट्स बेस्ड मीट प्रोडक्ट्स, डिहाइड्रेट प्रोडक्ट्स,हनी,डेयरी प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी महिला उद्यमी,भारतीय आयातक, जीविका बिहार द्वारा किया गया।
मखाना के कई जाने माने युवा उद्यमी द्वारा लगाया गया मखाने के स्टॉल और पूर्णिया के मखाने की गुणवत्ता को जापान और स्कॉटलैंड के उद्यमी ने काफी सराहा और जल्द ही पूर्णिया के मखाने की स्वाद को अपने देश मै लाने की बात कही। जिससे अब सीधे पूर्णिया से मखाना निर्यात शुरू होगा। एक्सपोर्ट डिवीजन के डायरेक्टर ने बताया अभी हम यूरोपीय देश के साथ एक्सपोर्ट कर रहे थे,लेकिन जापान भी अब पूर्णिया का मखाना धूम मचाने के लिए तैयार है। वही कई दूसरे मखाना उद्यमियों ने कहा कि मखाना को वैश्विक स्तर तक पहचान दिलाने में पूर्णिया के उद्योग विभाग के महाप्रबंधक संजय सिन्हा काफी योगदान रहा।
यह भी पढ़े…