भारत के प्रधानमंत्री कोरोना महामारी से अनाथ बेबी कुमारी को डिजिटल स्कॉलरशीप, हेल्थ कार्ड, स्नेह पत्र दिया

बिहार

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना अंतर्गत कोरोना महामारी से अनाथ बच्चों को स्कॉलरशीप, हेल्थ कार्ड, स्नेह पत्र, पोस्ट ऑफिस पासबुक का डिजीटल वितरण किया। जिलास्तर पर उपर्युक्त कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित एनआइसी सभाकक्ष में हुआ।

कोरोना माहामारी में अपने माता-पिता को खो चुकी नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी निवासी बेबी कुमारी अपने अभिभावक दीपू प्रसाद के साथ उपस्थित रही। सुश्री बेबी कुमारी अभी कक्षा 10 की छात्रा है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण कुंदन कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अभय कुमार उपस्थित रहे। कोरोना महामारी से अनाथ बच्चों को प्रतिमाह आर्थिक सहायता, शिक्षा व स्वास्थ मिले। इसके लिए पीएम केयर्स फोर चिल्ड्रेन योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कार्य कर रहा है।

जिससे असीम संभावनाओं से भरे बच्चों का उज्जवल भविष्य अनंत संभावनाओं से परिपूर्ण हो सके। कोविड 19 से अनाथ बाल, बालिका, किशोर-किशोरी को पीएम केयर्स योजना अन्तर्गत आयुष्मान भारत योजना से 05 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा, छात्रवृति के अतिरिक्त रहने, खाने और किताबों के लिए धनराशि, उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन, जिसके ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स फंड से देय होगा। भारत के नौनिहालों के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रधानमंत्री कोष से मिलने वाली धन राशि को आयु अनुसार इन्वेस्ट किया जाएगा जो उनके 18 वर्ष होने पर 10 लाख रूपया होगा। इस राशि पर मिलने वाले ब्याज से बच्चों को 18-23 साल की आयु तक प्रत्येक महीने खर्च के लिए धन राशि दी जायेगी।

स्कूली शिक्षा के बाद तकनीकी शिक्षा के लिए छात्रवृति योजना से 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष दी जानी है। 10 वीं के बाद स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के कौशल प्रशिक्षण का भी प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही 50 हजार रूपये अनुग्रह की राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने लाभार्थी बेबी कुमारी को पीएम केयर्स योजना से संबंधित दस्तावेजों किया। जिला पदाधिकारी ने बेबी कुमारी से बातचीत किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया। बेबी कुमारी ने बताया कि उन्हें शिक्षक बनकर समाज और देश की सेवा करनी है। जिला पदाधिकारी ने बेबी कुमारी से कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण करो और स्कॉलरशीप, पढ़ाई-लिखाई में कोई परेशानी हो तो तुरंत संपर्क करो।