प्रधानमंत्री आज पटना, सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस की तरफ से सख्त, 250 मजिस्ट्रेट, 250 पुलिस अफसर और 1 हजार जवानों को तैनात

पटना बिहार

पटना, बीपी प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पटना एयरपोर्ट से बिहार विधान सभा जाएंगे। वहां शताब्दी स्मृति का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस की तरफ से सख्त और कड़े इंतजाम किए गए हैं। पटना एयरपोर्ट से लेकर विधान सभा जाने वाला रास्ता हो या फिर समारोह स्थल या इसके चारों तरफ के आसपास का एरिया। हर जगह कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं। इसके लिए 250 मजिस्ट्रेट, 250 पुलिस अफसर और 1 हजार जवानों को तैनात किया गया है। समारोह स्थल के साथ ही आसपास के एरिया में डॉग और बम स्क्वायड की टीम लगातार जांच कर रही है। प्रधानमंत्री का आगमन पटना एयरपोर्ट पर होगा, उस वक्त 10 रूटों पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो जाएगी। आने-जाने के लिए लोगों को बदले हुए रूट का इस्तेमाल करना होगा। खासकर एयरपोर्ट जाने और वहां से आने के लिए बेली रोड पर डुमरा पुलिस चौके के बगल के रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। यह बदली हुई व्यवस्था प्रधानमंत्री के वापस एयरपोर्ट लौटने तक रहेगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस रूट प्लान को देखकर ही आज निकलें

  1. आर ब्लॉक में फ्लाई ओवार से हार्डिंग रोड की ओर गाड़ियों के जाने पर रोक रहेगी। पश्चिम की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों को वीरचंद पटेल पथ, इनकम टैक्स गोलंबर के रास्ते जाना होगा।
  2. भिखारी ठाकुर पुल से भी हार्डिंग रोड की तरफ गाड़ियां नहीं जाएंगी। गर्दनीबाग या मीठापुर सब्जी मंडी के रास्ते आना-जाना होगा।
  3. आर ब्लॉक में नीचे से भी हार्डिंग रोड की तरफ गाड़ियां नहीं जाएंगी। आने-जाने के लिए अटल पथ का इस्तेमाल लोग कर सकेंगे। 4. मैंगल्स रोड से हार्डिंग रोड की तरफ कोई भी गाड़ी नहीं जाएगी। आने-जाने के लिए आर ब्लॉक का रास्ता इस्तेमाल करना होगा।
  4. मैंगल्स रोड में सप्त मूर्ति गोलंबर से दरोगा राय स्मारक तक की तरफ गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी।
  5. दरोगा राय स्मारक से मैंगल्स रोड और इको पार्क की तरफ भी गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। 7. IPS मोड़ से राजेंद्र चौक की ओर गाड़ियों के जाने पर रोक रहेगी।
  6. माल रोड में 15 नंबर पुल के नीचे से सचिवालय गेट नंबर-1 की ओर गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा।
  7. 15 नंबर पुल के उपर से हार्डिंग रोड कर तरफ गाड़ियां नहीं जाएंगी। परिचालन बंद रहेगा। आने-जाने के लिए गर्दनीबाग, चितकोहरा व अनिसाबाद के रास्ते का इस्तेमाल करना होगा।
  8. चितकोहरा पुल के नीचे से हज भवन व हार्डिंग रोड की तरफ गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी।
  9. प्रधानमंत्री के आने से लेकर उनके जाने और ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य होने तक एयरपोर्ट आने-जाने के लिए डुमरा पुलिस चौकी के रास्ते का इस्तेमाल करना होगा।