अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस पर कार्यक्रम संपन्न

बिहार बेतिया

बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बेतिया ने स्थापना दिवस पर डीएम कोठी के पीछे ज़ीरात में 400 मीटर लंबा दौड़ प्रतियोगिता आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – श्याम कुमार, निशा कुमारी, रागिनी कुमारी, द्वितीय स्थान -दीपक कुमार, आरती कुमारी, तृतीय स्थान – विनय कुमार, दीपांशु कुमारी, चतुर्थ स्थान – उमेश कुमार, सिमरन कुमारी, पंचम स्थान – अमित कुमार, अंतिमा कुमारी इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित उत्साह वर्धन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सम्मानित पूर्व सैनिक द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता पूर्व सैनिक ज्ञान्शू के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

उनका मार्गदर्शन भी सभी विद्यार्थियों को मिला। इस अवसर पर विभाग संयोजक सुजीत मिश्र ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के अनगिनत छात्रों को देशहित में काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्हें राष्ट्र के प्रति दायित्वों का बोध भी कराता रहा है। इस संगठन के स्थापना दिवस को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज का दिन हर भारतीय छात्र को उनकी शक्ति का एहसास दिलाने का दिन है। इस अनुभूति का दिन है की छात्र चाहें तो देश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल सकते हैं।

जिला संयोजक विशाल झा ने कहा कि आज से 74 साल पहले, 9 जुलाई 1949 को स्वामी विवेकानंद से प्रभावित हो कर कुछ युवाओं ने छात्र संगठन बनाया, जो आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इस संगठन ने सकारात्मक और रचनात्मक, सक्रियतावाद की जो अलख देश में जगाया। शिक्षा में राजनीतिक अलख की मशाल जल रहा है। इस संगठन का नारा है ज्ञान, शील और एकता। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मोहित गुप्ता एवं नगर मंत्री अभिजीत राय ने कहा की इस छात्र संगठन की एक विशेषता यह है कि इकाई अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक हर पद पर एक शिक्षक आसीन हैं।

जिससे छात्रों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो और साथ ही संगठन के मंत्र ज्ञान, शील और एकता से छात्र डिगे नहीं और उनको उचित मार्गदर्शन मिलता रहे। वही नगर सह मंत्री अनमोल एवं रसिक चौरसिया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही रचनात्मक कार्य करते आ रही है परिषद छात्र छात्राओं के समस्याओं के साथ-साथ खेल आयाम से खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती है जिससे छात्रों को एक अच्छा मंच मिलता है प्रतिभा निखार के लिए। इस क्रम में अविनाश, ओम, विपिन, सागर मिश्रा, सतीश, कौशल, अमर, उज्जवल सिंह, रविकिशोर पाठक, राजन राम, अलोक,ज्ञान्शू , सोनू सिंह, केशव पांडे प्रशांत सिंह आकाश सिंह अतुल तिवारी रत्नेश सुमित, अजय व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।