- जिलाधिकारी ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों को दिए निर्देश, कहा कि आम जन की समस्याओं का करें समाधान
मोतिहारी, राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने चिरैया प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत राज मीरपुर का भ्रमण किया और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीओ को निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। वहीं इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि नल जल, गली नाली निर्माण कार्य को भी ससमय गुणवत्ता पूर्ण करें। डीएम ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनकी समस्याओं को उन्होंने सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को समस्या निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि डीएम ने मीरपुर पंचायत के आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण क्रम में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल एवं पक्की-गली नली योजना के शत प्रतिशत कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
वहीं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। वहीं बीडीओ को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड अनुश्रवण समिति के साथ बैठक कर पंचायती राज अधिनियम अंतर्गत कार्य करना सुनिश्चित करें। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शिकायत के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच कर दोषियों पर करवाई सुनिश्चित की जाए।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक, संबंधित मुखिया व स्थानीय गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।