Patna, Beforeprint : पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए हो रही वोटिंग तो खत्म हो गई है पर वोटिंग के दौरान पटना कॉलेज में 5-6 राउंड फायरिंग की खबर भी आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक साइंस कॉलेज में भी राजद-जाप समर्थकों में मारपीट हो गई। गोली चलने की घटना पटना कॉलेज के एंट्रेंस और जियोग्राफी डिपार्टमेंट के पास की है। घटना से छात्रों में भगदड़ मच गई। गोली चलाने का आरोप पटेल छात्रावास के छात्रों पर लगाया जा रहा है। वर्चस्व के लिए हुई फायरिंग के दौरान पत्रकारों के साथ बदसलूकी भी की गई है। सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। तब मामला शांत हुआ। इसके पहले चुनाव के लिए यूनिवर्सिटी में कुल 51 बूथ बनाए गए।
कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया गया। वहीं, दो साल बाद हुए छात्रों में मतदान को लेकर भरपूर उत्साह नजर आया। पटना वीमेंस कॉलेज में छात्रों की लंबी कतारें नजर आयी। वहीं, रिजल्ट देर रात तक आने की उम्मीद है। इसके पहले चुनाव में कोई हिंसक वारदात न हो, इसे लेकर पटना पुलिस ने अपनी तैयारियों को अंत समय तक जांचा परखा। आम दिनों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कई दफा स्टूडेंट्स के अलग-अलग गुटों के बीच कट्टे-बम चल जाते हैं। वोटिंग के बीच कोई हिंसा न हो इसी को लेकर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो और पूरा पुलिस महकमा काफी सजग है।
यूनिवर्सिटी में तीन लड़कियों के समेत 20 हॉस्टल हैं। इसमें एक हॉस्टल आर्ट कॉलेज का भी है। एसएसपी के मुताबिक पुलिस टीम ने सभी हॉस्टलों में चेकिंग अभियान चलाया। अवैध रूप से हॉस्टलों में रह रहे लोगों को पुलिस ने हटाया। पुलिस का दूसरा फोकस लड़कों के हॉस्टल में छुपाकर रखे गए हथियार और बम को लेकर रहा। एसएसपी के मुताबिक पटना के 4 थानों अलर्ट मोड में रखा गया है। इसमें सुल्तानगंज, कदमकुआं, पीरबहोर और बहादुरपुर थाना शामिल है। चारों थाना को एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स दी जाएगी। क्विक रिस्पांस टीमें भी तैयार की गईं। पर आखिरकार हुई फायरिंग ने पुलिस की तैयारियों की पोल खोल दी है।