परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा रशिम को जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

बिहार

पकड़ीदयाल/ संतोष कुमार। पताही प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी पंचायत पताही गांव निवासी किसान मुन्ना सिंह के पुत्री रश्मि कश्यप के नेट परीक्षा में सफल होने पर जिला परिषद प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं स्थानीय मुखिया कृष्ण मोहन कुमार उनके आवास पहुंचे। वही उन्हें चादर ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। साथ ही मिठाई खिलाकर सफल होने की बधाई दिया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह ने कहां की नेट परीक्षा में रश्मि ने सफलता लाकर प्रखंड के साथ जिले का मान बढ़ाया है। वहीं मुखिया कृष्ण मोहन ने कहा कि रश्मि डॉक्टर की पढ़ाई करेंगे। रश्मि को हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि पताही गांव निवासी शिक्षक बिनीत कुमार के पुत्री रश्मि कश्यप ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल किया है। उन्होंने इंडिया रैंक में 2206 रैंक हासिल किया है। मौके पर उप मुखिया राजकिशोर साह, राकेश सिंह, ललन सिंह, मुरारी सिंह, राजा जी, उदय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े..