पूर्णिया : हरियाणा से चला शराब लदा ट्रक बिहार के सात जिलों को पार करते हुए पूर्णिया में पकड़ा गया, पढ़ें पूरी खबर…

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। हरियाणा के फतेहाबाद जिले से तकरीबन 15 हजार लीटर शराब से लदी ट्रक जो बिहार के सात जिलों को पार करते हुए पूर्णिया में पकड़ाई।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक पूर्णियाॅं दयाशंकर के निर्देशानुसार जिले के सभी थानाध्यक्ष/ओपी अध्यक्षों को शराब की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में आज रात्रि गश्त के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक ( PB 19M 6234 ) पर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब लेकर पूर्णिया की ओर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु NH37 के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में एक ट्रक (PB 19M 6234) को रुकने का इशारा किया गया।

इसी बीच वाहन चालक एवं सहचालक गाड़ी से उतर कर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम (1) मंगी पिता -करनैल सिंह(2) गगनदीप पिता -करनैल सिंह दोनों साकिन-लालबास थाना-रतिया जिला- फतेहाबाद (हरियाणा)बताया।

यह भी पढ़ें…

पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल 1664 कार्टून में 14754.24 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी। विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।