पूर्णिया : बंगाल से तकरीबन 12 लाख रुपये का ब्राउन शुगर(स्मैक)लेकर पूर्णिया आ रहा तस्कर गिरफ्तार

पूर्णियाँ बिहार

पूछताछ के दौरान शहर के कई स्मैक तस्करों का नाम उगला…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णिया, राजेश कुमार झा। पश्चिम बंगाल के दालकोला का एक तस्कर तकरीबन 12 लाख रुपये का स्मैक(ब्राउन शुगर)लेकर पूर्णिया आ रहा एक तस्कर को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं दयाशंकर द्वारा सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को देशी/विदेशी शराब/अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में आज दिनांक- 27.07.2022 को रात्रि गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बंगाल की ओर से अवैध शराब लेकर पूर्णिया की ओर आ रहा है.

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से बायसी पूरब चौक मंदिर के सामने NH 31 दक्षिणी लेन पर सघन वाहन जाँच प्रारम्भ किया गया. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस की कार्रवाई को देखकर मोटरसाइकिल चालक पीछे बैठे व्यक्ति को उतार कर तेजी से भागने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा पीछा किया गया किन्तु वह भागने में सफल रहा तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नीरज सहा पिता-जगन्नाथ सहा साकिन-दालकोला लोकनाथपड़ा थाना-दालकोला जिला-उत्तरदीनाजपुर (पश्चिम बंगाल)बताया. पकड़ाये व्यक्ति से तलाशी लेने के पश्चात उसके पास बोड़ा में बंद कुल 204 ग्राम स्मैक(Brown Sugar) एक मोबाइल,एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बरामद किया गया.विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.