पूर्णिया : नगर निगम आयुक्त के नाम पर दहशत बनाकर टैक्स वसूलने वालों ने मचा रखी है लूट

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। लाइन बाजार के मार्केट कम्प्लेक्स का मालिक टेक्स जमा करने निगम जाते है तो टैक्स दरोगा द्वारा उन्हें रिश्वत लेने के नए-नए तरीके बताए जाते है. टैक्स दरोगा कहते है नया साहब आया है, बहुत कड़क है सर. डायरेक्ट आईएएस है सर. किसी का पैरवी नहीं सुनता. ये कहते हुए टैक्स दरोगा लोगों से अनाप-शनाप रुपया वसूलता है.

बताते चलें कि लाइन बाजार में तकरीबन 16 बेसमेंट वाली बहुमंजिला मार्केट बना हुआ है.लेकिन आज तक नगर निगम ने कभी भी बेसमेंट का टेक्स वसूल नहीं किया था. इस बार लोग टैक्स जमा करने गए तो टेक्स दरोगा ने एक मार्केट कम्प्लेक्स के मालिक से ये कहते हुए टैक्स वसूल लिया कि नया-नया साहब आया है, बहुत कड़क है, डायरेक्ट आईएएस है, किसी की भी पैरवी नहीं सुनता है.

कभी भी जांच आपके यहाँ जांच पर पहुंच सकता है. लेकिन, जब बिफोरप्रिन्ट ने इस बात जब जांच शुरू की तो पता चला कि पूरे लाइन बाजार में 16 ऐसे मार्केट बने हुए है, जिनका इस्तेमाल कमर्शियल हो रहा है और एक को छोड़कर किसी भी मार्केट कम्प्लेक्स से बेसमेंट के नाम पर ये दरोगा टेक्स नहीं वसूल रहा है. हालांकि ये दरोगा पहले से ही विवादित रहा है. लाइन बाजार में अगर इंक्रोचमेंट होगा तो नगर निगम पदाधिकारी के तौर पर जेसीबी लेकर पहले अपने चेलों से वसूली करेगा।

जिसके यहां से वसूली हुई तो उसके मार्केट की तरफ जेसीबी नहीं जाएगी और जिससे वसूली नहीं हुई तो इस टेक्स दरोगा के इशारे पर उसके मार्किट के तरफ जेसीबी पहुंच जाती है और तोड़फोड़ शुरू कर देती है. ऐसा लाइन बाजार में कई बार हो चुका है. इस टैक्स दरोगा के बारे में पहले भी लाइन बाजार के कई लोगों ने शिकायत की, लेकिन इनकी सेहत में कोई फर्क नहीं पड़ा. अब ये टैक्स दरोगा नये नगर निगम के नाम पर लोगों से वसूली शुरू कर दी है. अब देखना ये है कि वर्तमान नगर निगम आयुक्त इस टैक्स दरोगा पर क्या एक्शन लेते हैं।

यह भी पढ़ें…