पूर्णिया/राजेश कुमार झा। सुरक्षा को लेकर केंद्रीय कारा पूर्णिया अब पूरी तरह हाईटेक होने जा रहा है। अभेद सुरक्षा में तब्दील होगा सेंट्रल जेल। बताते चलें कि पूर्णिया केंद्रीय कारा में 285 सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे है। जिससे सेंट्रल जेल पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा। चप्पे-चप्पे पर कैमरों से होगी निगहबानी। जेल में बन्द सभी बन्दियों की हर मूवमेंट पर जेल प्रशासन नजर रखेगी।
बताते चलें कि बिफोरप्रिन्ट से बातचीत करते हुए केंद्रीय कारा अधीक्षक राजीव कुमार झा ने बताया कि अभी पूर्णिया सेंट्रल जेल में 285 सीसीटीवी कैमरे लगने है। जिसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पहले से पूर्णिया सेंट्रल जेल में 54 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। अभी 285 सीसीटीवी कैमरों के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। इस कैमरे के लगने से सेंट्रल जेल और अधिक सुरक्षित हो जाएगा।
इन कैमरों के लगने से जेल में बंद सभी बन्दियों की हर मूवमेंट पर जेल प्रशासन की नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कारा के अंदर 7 वार्ड का निर्माण होने जा रहा है। जिससे और अधिक बन्दियों को रखने में सुविधा होगी। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल के अंदर बन्दियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिये कई तरह कार्यक्रम किये गए है। जिससे बन्दियों के अंदर काफी सुधार देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें…