पूर्णिया : आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी के हत्थे चढ़े कटिहार जिले के धनकुबेर जिला सब निबंधन पदाधिकारी जय कुमार

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। कटिहार के वर्तमान धनकुबेर जिला सब रजिस्ट्रार जय कुमार आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी के हत्थे चढ़ गए हैं. निगरानी की टीम ने बिहार और बंगाल सहित इनके पांच ठिकानों पर आज शनिवार को सुबह 7 बजकर 45 मिनट से कटिहार के तेजा टोला स्थित किराए के मकान और रजिस्ट्री कार्यालय सहित सिलीगुड़ी,पटना और पूर्णिया में एक साथ छापेमारी शुरू की.

छापेमारी की खबर सुनते ही जिले में घूसखोर पदाधिकारियों के बीच हड़कम्प मच गया. निगरानी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सब रजिस्टार के आवास से छह लाख रुपए नकद, 12 एटीएम कार्ड और कई जगह निवेश के कागजात भी बरामद किए गए हैं. सब राजिस्टार जय कुमार सहायक थाना क्षेत्र के तेजाटोला में एक भाड़े के मकान पर रह रहे थे. पूर्णिया सहित करीब 15 जगहों पर आवासीय भूखंड के कागजात भी बरामद होने की बात सामने आई है.

निगरानी ने कहा कि पूर्णिया के बड़े बिल्डर्स के साथ भी करोड़ों की पार्टनरशिप की बात सामने आ रही है, जिस पर जांच के बाद कारवाई शुरू कर दी जाएगी. वहीं कई बड़े फर्जी कंपनी के जरिए करोड़ो रुपए निवेश की बात भी निगरानी ने पकड़ी है. छापेमारी के बाद निगरानी के डीएसपी संजय जायसवाल ने छापेमारी और और उपरोक्त बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि निगरानी इनके द्वारा गलत तरीके से कमाए हुए धन को खंगालने में जुटी हुई है.

निगरानी की टीम की माने तो जयकुमार के सभी कनेक्शन को खँगालने में जुट गई है और कहां-कहां इनके द्वारा भ्रष्टाचार के बलबूते कमाए हुए पैसे को निवेश की गई है इसकी भी जांच कर रही है. बताते चलें कि पूर्णिया में पूर्णिया कॉलेज के पास एक अपार्टमेंट, मंझली चौक स्तिथ एक अपार्टमेंट, बाईपास में एक 5 BHK का बंगला एवं 3 BHK का डुप्लेक्स फ्लैट की सूचना पर काम किया जा रहा है. इसके अलावे कई भूखण्ड के कागजात मिले हैं, जिनकी आज की कीमत करोड़ो रुपये आंकी जा रही है. निगरानी ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतने कम समय मे एक पदाधिकारी कैसे धनकुबेर बन गया.

यह भी पढ़ें…