पूर्णिया : बिफोर प्रिन्ट की खबर का असर, एक्शन में आये जिला कृषि पदाधिकारी, खाद के कालाबाजारियों पर कसा शिकंजा

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। देश की 10 बड़ी अनाज मंडी में शुमार पूर्णिया का गुलाबबाग मंडी इन दिनों खाद की कालाबाजारी के मामले में काफी चर्चा में है। बताते चलें कि नकली खाद और खाद के अवैध भंडारण मामले में गुलाबबाग के कई बड़े कारोबारी शामिल हैं। कई बार जिला कृषि विभाग द्वारा गुलाबबाग के इन कारोबारियों के घरों और गोदामों में छापेमारी हो चुकी है।

कई बड़े कारोबारी जेल की हवा भी खा चुके हैं। आज भी गुलाबबाग के कई बड़े खाद कारोबारियों पर मामले दर्ज हैं। इसके अलावे खाद की कालाबाजारी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। बताते चलें कि खाद की कालाबाजारी को लेकर जिले के हजारों किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है।

किसान सड़क पर आ गए हैं लेकिन इन कालाबाजारी करने वाले बड़े-बड़े सेठ को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ रहा है। किसानों के खेतों में फसल हो न हो लेकिन सेठों और बिचौलियों की तिजोरी भरनी चाहिये। गत गुरुवार को गुलाबबाग के बागेश्वरी स्थान के पास एक निजी गोदाम में खाद एवं कीटनाशक दवाओं का अवैध भंडारण की खबर बिफोरप्रिन्ट मीडिया में चलने के बाद जिला कृषि विभाग हरकत में आ गया।

बिफोरप्रिन्ट मीडिया में खबर छपने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र मिश्र पूरे एक्शन मूड में आ गए। उन्होंने अविलंब मामले की जांच के लिये प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जांच करने के आदेश जारी करने के साथ ही साथ सदर थाने में आवेदन देकर दो पुलिसकर्मियों को गोदाम पर पहरा देने के लिये लगा दिया गया।

आज जिला कृषि पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र मिश्र ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, सदर थाने की पुलिस एवं वीडियोग्राफर को साथ लेकर गोदाम की चाभी मंगवाकर पूरे गोदाम की जांच की। जांच के दौरान भारी मात्रा में अवैध खाद, कीटनाशक दवाइयां एवं पेस्टिसाइड की भारी मात्रा बरामद कर गोदाम को सील कर दिया।

उन्होंने गोदाम के मालिक एवं गोदाम के किराएदार लक्ष्मी ट्रेडर्स के मालिक को स्पष्टीकरण के लिये विभाग में आने के लिये कहा है। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि इन लोगों के आने के बाद ही ये पता चल सकेगा कि ये सभी सामान किनका है और इनमें कौन-कौन और लोग शामिल हैं। गौरतलब है कि छापेमारी की खबर से पूरे खाद कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें…