पूर्णिया : नगर निगम की अच्छी पहल जगमग होने लगी शहर की गालियां, शहर में बंद सभी स्ट्रीट लाइटों को किया जा रहा दुरुस्त

पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया, राजेश कुमार झा। पूर्णिया का नगर निगम जहाँ लोगों की सिर्फ कमियाँ ही दिखती है.जबकि नये नगर निगम आयुक्त के आने के बाद शहर में कई तरह के विकास के कामों को किया गया. साफ सफाई से लेकर जल निकासी के लिये दिन रात काम किया जा रहा है. नये नगर आयुक्त के आने के बाद लोगों की शिकायतें भी नगर आयुक्त स्वंय सुनते है. जिनसे लीगों के बीच नगर निगम के प्रति एक अच्छा माहौल भी बन रहा है. बताते चलें की नगर निगम इन दिनों शहर में बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने में जुट गई है

गौरतलब है कि शहर में स्ट्रीट लाइट लगने के बाद इनके मेंटेनेंस पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दिया गया. जिस वजह से शहर के अधिकतम गलियों की सभी लाइटें बन्द पड़ी थी. जिसकी वजह से स्नेचिंग, लूट एवं चोरी जैसी अपराध काफी बढ़ गए थे

नये नगर निगम आयुक्त आरिफ हसन ने इन बातों पर विशेष ध्यान दिया और शहर में बन्द पड़े स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया. जिससे आज शहर की कई गलियाँ और मुख्य सड़कें जगमग हो उठी