पूर्णिया : अगर आप पेट्रोलपंप चला रहे है तो हो जायें सावधान, नाप में अगर तेल कम हुआ तो कारवाई तय, प्रमंडलीय आयुक्त का जारी हुआ निर्देश

पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया, राजेश कुमार झा। गोरखनाथ, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन एवं राजस्व संग्रह की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में पूर्णिया जिला, किशनगंज कटिहार एवं अररिया जिला के संबंधित पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। संबंधित पदाधिकारी के साथ जिलावार गहन समीक्षा की गई। बैठक में वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध वर्तमान माह तक वाणिज्य कर ( G S T) परिवहन, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, दालकोला, चेक पोस्ट, उद्योग, खनन, माप-तौल, मत्स्य, वन, सहकारिता, विभागवार राजस्व संग्रह की प्रगति एवं उपलब्धि की पीपीटी के माध्यम से आयुक्त को अवगत कराया गया। इसी प्रकार अन्य विभागों की भी उपलब्धि की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।

पूर्णिया जिला को छोड़कर अन्य जिले में राजस्व वसूली की प्रगति काफी निराशाजनक पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल इसमें सुधार लाने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जीएसटी के संबंध में जागरूकता एवं जानकारी के अभाव में फर्मो एवं व्यवसायियों द्वारा वाणिज्य कर से निबंधन तो करा लेते है। परंतु रिटर्न फाइल नियमित रूप से नहीं की जाती है जिसके कारण कर संग्रह की स्थिति दयनीय है ‌आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जीएसटी के संबंध में जागरूकता फैलाएं तथा रिटर्न फाइल नहीं करने वाले निबंधित संस्थानों की सूची अलग से तैयार कर लगातार उनका अनुश्रवण करें।

माप तौल विभाग से संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पेट्रोल पंप का 3 महीने के अंदर जांच करें कि विक्रय किए जा रहे पेट्रोल का मापक सही है अथवा नहीं, उप संचालक माप तौल पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि क्षेत्रीय कार्यालयों का नियमित रूप से बैठक कर प्रतिवेदन आयुक्त के सचिव राजेश चौधरी को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। सभी खनन पदाधिकारियों को महीने में कम से कम 8 दिन सघन जांच करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया‌ सरकारी योजनाओं के अंतर्गत पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर निर्माण सामग्री की खरीद से संबंधित बिल में जीएसटी नंबर अवश्य अंकित हो एवं नियमानुसार टैक्स की कटौती भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि जिला एवं प्रमंडल स्तर पर पदस्थापित पदाधिकारी अपने जिमेवारी के साथ विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में राजस्व संग्रह में वृद्धि लाने की दिशा में कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करें‌।

सहायक निर्देशक खनन एवं भूतत्व पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ खनन कार्यालयों के साथ मासिक समीक्षा बैठक कर समय पर प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही साथ वैसे ईट भट्ठा की जांच करने तथा जो निबंधित नहीं है इस कार्य हेतु संबंधित अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी तथा चौकीदार के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

उद्योग विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का अनुश्रवण कर 3 महीने के अंदर लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में आयुक्त के सचिव राजेश चौधरी, वन पदाधिकारी तथा संबंधित जिला के विभागीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।